मीर्जा गालीब सोसायटी जयपुर व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभागकी और से आलबर्ट म्यूजियम होल मे 26-27 दिसम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे देशके उर्दू विद्वानो ने भाग लिया था।
सेमिनार उर्दूभाषा और साहित्य के प्रचार प्रसार मे उत्कृष्ठ योगदान पर राजस्थान उर्दू शिक्षक एवं लेकचर्र संघके प्रदेशाध्यक्ष डाल. समशाद अली को प्रशस्तीपत्र व मोमेन्टो भेटकर सम्मानित किया गया डाँ.समशाद अलीने गालीब पर लिखा अपना शोधपत्र भी प्रस्तुत किया गौरतलब है की 1936 के बाद 80 साल के अंतराल पर अलबर्टा होल मे उर्दू का कोई बडा कार्यक्रम हुआ हे। समारोह के मुख्य अतीथी श्री बोदा के नवाब शाबद अली बहादुर थे। अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी के प्रो.सकील अहमद समान. सीनियर आई.ए.एस जगरुपसीह यादव, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार जसबील सीह, रजा लाइब्रेरी रामपुर के निर्देशक अरुणकुमार सक्सेना, उर्दू शायर अशोक साहिल, मुर्रा हबीब बेग पारस, प्रो़. हुसैन रखा, आदी मौजूद थे। म्युजीयम के अध्यक्ष डाँ. राकेश व सोसायटी अध्यक्ष मेमना नरगिस ने आभार जताया था और कार्यक्रम का संचालन शायर तबस्सुम रहमानीने किया था।
0 Comments
Thank you for visiting our blog and Comments.